top of page
Search

FACTS ARE SOMETIMES STRANGER THAN FICTION


इस वक़्त जिसे मैं देखना चाहता हूँ।

वो कहीं दूर किसी और सहर में फसा हुआ है।।

मैं यहाँ उससे मिलने के ख्वाब देख रहा हूँ।

और वो भी तन्हाई में तड़प रहा है।।

मुझे इस बात का इल्म नही के मैं उससे दूर हूँ।

उसकी हिफाज़त ही मेरे लिए काफी है।।

जिसे मैं तन्हाई समझ रहा हूँ।

शायद वो एक बेहतर रिश्ते की शुरुआत है।।




I Am Feeling My Closeted Self Alive Again.

बिलकुल वैसा महसूस हो रहा है जैसे मुझे अपने पहले प्यार में होता था। वही दर्द, वही तड़प, वही चाहत। ऐसा लगता है जैसे मैं अपनी ज़िन्दगी में बहुत पीछे चला गया हूँ। बस मन कर रहा है जी भर के रोऊँ। रोज़ एक अजीब सी चुभन बैठ सी गई है दिल में। मेरा बस चले तो अभी कहीं दूर भाग जाऊं, लेकिन क्या करूँ, हालात ही ऐसे हैं कि मैं कुछ कर नही सकता।

जो रिश्ते इस बीते वक़्त के दरमियाँ बनाये हैं, ऐसा लग रहा है वो एक सपना था। एक सुहाना सा सपना जो शायद कभी पूरा नहीं होने वाला। घुटन सी होने लगी है इस चार दिवारी में। ऐसा लगता है ये दीवारें भी मेरे ऊपर ज़ोरों से चीख़ रही हैं और मैं बेसहारा होके ज़मीन पे पड़ा हुआ बस सिसक रहा हूँ।

ज़िन्दगी एक अजीब से मोड़ पर आ चुकी है। खयालात ऐसे हो गए हैं जैसे पहले कभी


न थे।सब कुछ एक सपना सा लगता है, जो किसी भी पल टूट सकता है। और अगर मान लो क सब कुछ हक़ीक़त है, तो गुज़रे हुए लम्हों के लिए जो कीमत चुकानी पड़ी है, उसे याद करके दिल सहम सा जाता है।

लोग कहते हैं, अभी उमर ही क्या है तुम्हारी जो इतने परेशान रहते हो। ये तो बस चंद लोगों को ही पता


है के हमने क्या क्या नही देखा और सहा, जो अगर किसी और की ज़िन्दगी में उतरी जाएँ तो शायद वो इस मुक़ाम पर न पहुँच सके। मेरे जैसे और भी लोग हैं जिन्होंने बहुत सारी मुश्किलों का सामना करके मुझसे ऊँचे ओहदे पर पहुँच चुके हैं। पर हर किसी की ज़िन्दगी के हालात और तक़्लीफें एक जैसे होते भी तो नही हैं।

दूआ बस इतनी है कि अगर ये एक सपना है, तो जल्दी मैं इस सपने से बहार आऊं और इस सपने को हक़ीक़त में तब्दील करने की ताक़त मुझमे हो। और अगर ये हक़ीक़त है, तो पुराने ग़मो को भुलाके, इसे एक सुहाने सपने का रूप दे सकूँ।

सौम्य रंजन पुरोहित




 
 
 

6 commentaires


You can't reach your destiny when you are in a dilemma. You need to believe that you can do it if you want to achieve it. And you can't fulfil your goal when you doubt yourself for anything. You need to keep faith and confidence on yourself for your work to give you results. Do your work as it is the most beautiful thing in the world to do and you need to love your work for that matter and it must give you happiness. Immense love for you work and deeds will surely give you what you are here for.

J'aime

Sarthak Sharma
Sarthak Sharma
20 avr. 2020

And what if we know that what we wish is out of our reach.. but still we choose to walk that endless way coz we know that even those thorns in the path will give u the pain but our heart makes that pain a sweet pleasure for us

J'aime

You can get whatever you want...

Nothing is predetermined for you. We all make our own destinies by the choices we make. The thing is that we get tired of trying very soon in our lives, that's why we don't get the desired results.

So, Sarthak, keep making good choices and never lose hope on life. Keep trying and you will definitely get what you want. FOR SURE💕

J'aime

Sarthak Sharma
Sarthak Sharma
20 avr. 2020

Because no matter what u dream or desire u will actually get what's there in ur life... And there is nothing bad in making yourself happy by dreaming something that u know u can't get in real life...


J'aime

Sarthak, we have all the capabilities of fulfilling all we desire and dream of. So why can't we just make it a reality to live our whole lives with; rather than just dreaming and being at ease just for a few moments.

J'aime
Post: Blog2_Post

©2020 by Soumya Ranjan Purohit. Proudly created with Wix.com

bottom of page